1 देश के कई हिस्सों में सूखे के आसार उत्पन्न हो गए हैं 2 अब तक मौसम विभाग सामान्य बारिश होने की अपनी भविष्यवाणी पर अड़ा हुआ था लेकिन अब यह दावा पूरी तरह से खारिज हो गया है 3 देश भर में अब तक हुई बारिश औसत से छह फीसदी कम है जबकि विभाग का दावा था कि इसमें ५ फीसदी से ज्यादा कमी नहीं होगी 4 इसके चलते उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा राजस्थान बिहार झारखंड आदि राज्य लगभग सूखे की चपेट में हैं 5 लेकिन तकनीकी कारणों से इन्हें अभी सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया है 6 मौसम विशेषज्ञों ने माना कि यदि अगला साल भी सूखा रहा तो देश के कई हिस्सों को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ सकता है 7 इस बीच बारिश नहीं होने के कारण गर्मी ने फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया तथा कई स्थानों पर तापमान ४० डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है 8 मौसम विभाग के अनुसार जून से अगस्त के तीन महीनों में देश भर में कुल ६७५ ८ मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि इस अवधि के दौरान ७१७ ९ मिलीमीटर औसत बारिश होनी चाहिए 9 इसमें अब तक कुल छह फीसदी की कमी है 10 पिछले हफ्ते इसमें तीन फीसदी की कमी थी लेकिन बीते पूरे सप्ताह बारिश न होने के कारण इसमें तीन फीसदी की और बढ़ोत्तरी हुई है 11 उत्तर प्रदेश हिमाचल राजस्थान उत्तरांचल पंजाब जम्मू कश्मीर बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ तथा पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में औसत से कम बारिश हुई है 12 इससे इन राज्यों में कृषि को भारी क्षति होने की आशंका है 13 मानसून की सबसे बुरी स्थिति उत्तरी राज्यों में रही 14 पश्चिमी राजस्थान में महज १४६ मिलीमीटर बारिश हुई 15 हालांकि यहां पहुंचकर मानसून गायब हो जाता है इसलिए यहां हमेशा कम होती है लेकिन फिर भी २२२ मिलीमीटर वर्षा अब तक होनी चाहिए थी 16 इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हालत सर्वाधिक खराब है जहां औसत से २६ फीसदी कम वर्षा हुई है 17 इस क्षेत्र में कुल ४६० मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि अब तक औसत ६२३ मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए 18 पिछले दो हफ्तों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश की स्थिति थोड़ी सुधरी है 19 यहां औसत ७१६ मिमी के मुकाबले ६१३ मिमी बारिश हुई है जो १४ फीसदी कम है 20 गत सप्ताह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हुई जबकि इस अवधि में अमूमन ५३ मिमी बारिश होती है 21 यानी पिछला हफ्ता सौ फीसदी सूखा रहा 22 जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में २२ मिमी वर्षा हुई हालांकि ५६ मिमी बारिश होनी चाहिए 23 विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मानूसन के तीन महीनों में ६४० के मुकाबले ५६८ मिमी बारिश हुई है जो औसत से ११ फीसदी कम है 24 उत्तरांचल में १०१६ के मुकाबले ९०८ मिमी बारिश हुई है जो औसत से ११ फीसदी कम है 25 दिल्ली हरियाणा चंडीगढ़ में ३८१ के मुकाबले अब तक ३१२ मिमी बारिश हुई जो औसत से १८ फीसदी कम है 26 पश्चिमी राजस्थान की भांति पूर्वी राजस्थान की स्थिति भी अच्छी नहीं है 27 पूर्वी राजस्थान में औसत से १७ फीसदी कम बारिश हुई है 28 यहां ५१८ के मुकाबले महज ४२९ मिमी वर्षा हुई है 29 पंजाब में ३३४ मिमी बारिश हुई है जबकि इस अवधि में ३९४ मिमी बारिश होनी चाहिए जो औसत से १६ फीसदी कम है 30 मौसम विभाग ने हालांकि इस सप्ताह उत्तर भारत में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी की है लेकिन लगातार पिटती भविष्यवाणियों के कारण अब किसानों सरकारों सबका भरोसा विभाग पर से उठता जा रहा है 31 मौसम विभाग के निदेशक बी के बंदोपाध्याय के अनुसार सूखा तब घोषित किया जाता है जब देश में औसत बारिश दस फीसदी और राज्य में बीस फीसदी कम हो 32 राज्यों में कमी का औसत २० फीसदी से ज्यादा पहुंच चुका है 33 लेकिन राष्ट्रीय औसत अभी छह फीसदी तक ही पहुंचा है 34 उधर गर्मी ने एक बार फिर विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है 35 दिल्ली के तापमान में औसत से चार डिग्री सेल्यिसस की वृद्धि दर्ज की गई है 36 रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान ३७ ७ डिग्री सेल्सियस रहा 37 राजस्थान के चूरू में पारा ४० तथा गंगानगर में ४० ८ डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया 38 हिसार में तापमान ३८ ८ डिग्री सेल्सियस रहा 39 मौसम विभाग ने उम्मीद जताई कि अगले एक दो दिन तापमान ऐसा ही रहा तो बारिश होने की संभावना बढ़ जाएगी 40 उमा भारती के ऊपर १० साल पहले लगा हत्या के प्रयास व दंगे का मामला हटाने के लिए स्थानीय अदालत ने सरकारी वकील से लिखित अनुरोध मांगा है 41 कोर्ट ने कर्नाटक के सहायक अभियोजन अधिकारी को मंगलवार को यह निर्देश देते हुए सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी 42 उधर पटना में राजद अध्यक्ष और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पर लगे आरोप वापस लेने के धरम सिंह सरकार के ताजा रुख पर नाराजगी जाहिर की है 43 लालू ने इसे सरासर गलत और कानून के विरुद्ध बताते हुए कहा कि वह कर्नाटक सरकार के इस कदम के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिकायत करेंगे 44 लालू ने कहा कि उमा भारती सांप्रदायिकता और फासीवाद का प्रतीक हैं 45 उन्होंने मणिशंकर अय्यर को सलाह दी कि वीर सावरकर विवाद पर वह शिवसेना और भाजपा के दबाव के आगे कतई न झुकें 46 हुबली में प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद इस्माइल ने मंगलवार को अतिरिक्त लोक अभियोजक एन नागेंद्र से कहा कि वह उमा पर मामला वापस लेने की लिखित प्रार्थना दें 47 वकीलों के हंगामे के चलते उमा भारती के मामले की सुनवाई आज दो बार बाधित हुई 48 ये वकील हुबली धारवाड़ में कर्नाटक हाई कोर्ट की पीठ को गैर जरूरी बताने संबंधी मुख्य न्यायाधीश के बयान पर विरोध जता रहे थे 49 गौरतलब है कि १५ अगस्त १९९४ को निषेधाज्ञा के बावजूद हुबली के ईदगाह मैदान में तिरंगा फहराने के उमा भारती के अभियान के बाद हिंसा में पांच लोग मारे गए थे 50 इसी संबंध में उमा पर मामला दायर हुआ था 51 लेकिन २००२ में कर्नाटक की एस एम कृष्णा सरकार ने उमा से मामले हटाने की अदालत में अर्जी दी थी 52 कोर्ट ने १० में से ८ मामले वापस ले लिए थे 53 बाकी दो मामले उसने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताए थे 54 कर्नाटक की धरम सिंह सरकार ने उमा पर मामले दोबारा खुलवाने का फैसला लिया था लेकिन सोमवार को राज्य के महाधिवक्ता ने हाई कोर्ट में यह कहकर चौंका दिया कि सरकार मामले वापस लेने पर सहमत है 55 पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर और शिरोमणि अकाली दल के सांसद व दलित नेता चरणजीत सिंह अटवाल को लोकसभा के उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया है 56 बुधवार को सदन में पूर्व प्रधानंमत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनके नाम का प्रस्ताव किया जिसका समर्थन पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने किया 57 लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने जैसे ही अटवाल के उपाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की पूरे सदन में मेजें थपथपाकर स्वागत किया गया 58 67 वर्षीय अटवाल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद दूसरे ऐसे सिख नेता हैं जो देश के किसी महत्वपूर्ण पद पर काब़िज़ हुए हैं 59 अपने चुनाव के बाद सभी को धन्यवाद देते हुए अटवाल ने कहा कि ऐसी ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सदन की कार्रवाईयां आसानी से चलतीं हैं 60 उन्होंने कहा कि उन्हें यह मान सम्मान इसलिए मिला क्योंकि वह हमेशा अकाली दल के अनुशासित सिपाही के रूप में काम करते रहे हैं 61 अटवाल ने जोर देकर कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच वह अच्छा तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे 62 उनका कहना था कि ऐसा कोई मसला नहीं है जिसका हल नहीं निकल सकता हो 63 हम सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे 64 इसके पहले लोकसभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अटवाल विशिष्ट सांसद रहे हैं और उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में सदन की कार्यवाही सुचारु ढंग से चलेगी 65 लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रणव मुखर्जी ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र की परिपक्वता को दिखाता है कि लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ 66 विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी अटवाल के नाम पर थोड़ा गड़बड़ाए और उन्होंने उन्हें सोहन सिंह कह दिया 67 आडवाणी ने कहा कि उनके पास विधानसभा अध्यक्ष का भी अनुभव है और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह अपने दायित्व को बखूबी निभाएंगे 68 अटल बिहारी वाजपेयी ने भी उम्मीद जताई कि चरणजीत सिंह अटवाल के सहयोग से कार्यवाही का ठीक ढंग से संचालन हो सकेगा 69 सोनिया गांधी ने उम्मीद जताई कि सदन को उनके मार्गदर्शन और अनुभव का लाभ मिलता रहेगा 70 समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने अटवाल को बधाई दी और राजग पर कटाक्ष किया कि हंगामे को देखते हुए सहयोग देने के आश्वासनों पर भरोसा नहीं रहा है लेकिन सपा उन्हें पूरा सहयोग देगी 71 जनता दल यू के नितीश कुमार ने चुटकी ली कि उधर सरदार मनमोहन सिंह हैं और इधर सरदार चरणजीत सिंह अटवाल हैं 72 ममता बनर्जी ने कहा कि पंजाब और पश्चिम बंगाल का संबंध पुराना रहा है 73 उनका कहना था कि रवींद्रनाथ टेगौर ने भी राष्ट्रगान में पंजाब का नाम प्रमुखता से लिया है 74 शिरोमणि अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा कि उन्हें डबल खुशी हो रही है 75 उन्होंने अकाली दल को यह पद दिए जाने के लिए वाजपेयी और आडवाणी का आभार जताया 76 रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रामदास अठावले ने सदन के गंभीर माहौल को हल्का फुल्का किया और कहा कि आप पंजाब के अटवाल और मैं महाराष्ट्र का अठावले 77 उन्होंने ठहाकों के बीच कहा कि मुझे मौका देते रहेंगे तो सदन ठीक चलता रहेगा 78 बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार से सिफारिश की गई है कि इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के उपाय किए जाएं 79 सर्वेक्षण में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड या डायल अप माध्यम से इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या में ठहराव आ गया है 80 फिक्स्ड टेलीफोन कनेक्शन से डायल अप कर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक समस्या तो यह है कि असीमित एक्सेस के लिए कोई फ्लैट शुल्क योजना नहीं है 81 सर्वे के मुताबिक ब्रॉडबैंड सुविधा में विकास कई देशों में सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है वहीं दक्षिण कोरिया जैसे कुछ देशों में ब्रॉडबैंड के जरिए इंटरनेट ने घरों में पहुंच बना ली है 82 वर्ष २००३ ०४ में टेलीफोन कनेक्शन में तकरीबन ४० फीसदी वृद्धि दर्ज करने के बाद सर्वे में यह उम्मीद जताई गई है कि वर्ष २००४ ०५ में यदि इसी गति से बढ़ोतरी हुई तो वर्ष २००५ ०६ के अंत तक ग्राहकों की संख्या १५ करोड़ तक पहुंच जाएगी 83 सर्वे में इस बात पर चिंता जताई गई है कि इसके बावजूद मार्च २००६ तक टेलीफोन घनत्व केवल १४ रहेगा 84 हालांकि मोबाइल फोन में वृद्धि दर को देखते हुए वर्ष २००५ ०६ तक टेलीफोन घनत्व १७ तक पहुंचने की उम्मीद की गई है 85 मार्च २००४ तक इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या ३६ लाख से बढ़कर ४२ लाख हो गई है 86 यह वृद्धि १५ फीसदी है 87 सर्वे में कहा गया है कि बेसिक व सेलुलर सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसैंस व्यवस्था पिछले साल शुरू की जा चुकी है 88 फिलहाल ऐसी एक योजना पर विचार किया जा रहा है जिससे यूएसएल ऑपरेटर कोई एक या सभी सेवाएं प्रदान करा सकेंगे 89 प्रतियोगिता की वजह से खासकर सेलुलर क्षेत्र में एसटीडी और आईएसडी शुल्क में आई गिरावट की सर्वे में सराहना की गई है 90 सर्वे में कहा गया है कि यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लीगेशन फंड के तहत अब तक ५०० करोड़ रुपये वर्ष २००२ ०३ में ३०० करोड़ रुपये और वर्ष २००३ ०४ में २०० करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं 91 इस रकम का इस्तेमाल ग्रामीण व गैर आर्थिक क्षेत्रों में टेलीकॉम सुविधा के विस्तार के लिए किया जा रहा है 92 एक ओर फिक्स्ड लाइन में सार्वजनिक उपक्रमों के ग्राहकों की संख्या में कमी आ रही है वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र के उपक्रमों के ग्राहकों की संख्या में १०० फीसदी की वृद्धि दर्ज की है 93 हालांकि मोबाइल फोन के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के ग्राहकों की संख्या २६ ४ लाख से बढ़कर ६० लाख हो गई है 94 यूपीए सरकार ने आठ फीसदी की विकास दर को बनाए रखने के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करते हुए इसे हासिल करने के लिए कृषि शिक्षा स्वास्थ्य व बुनियादी क्षेत्र पर विशेष घ्यान देने की बात कही है 95 बुधवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की सुनहरी तसवीर के साथ कुछ खतरों की ओर भी इशारा किया 96 खासकर पेट्रोलियम पदार्थो की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी रुझान को देखते हुए महंगाई और ब्याज दरों में तेजी आ सकती है 97 इससे सरकार के अनुमान धरे के धरे रह सकते हैं 98 खासकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों का देश की आर्थिक विकास दर पर पड़ने वाले असर को लेकर सर्वे काफी गंभीर है 99 इसमें कहा गया है कि बाहरी दबाव के साथ आंतरिक दबाव भी झेलने होंगे 100 उद्योग जगत की ओर से ऋण की मांग में बढ़ोतरी और राजकोषी घाटे में वृद्धि के कारण निम्न ब्याज दरों के फायदे छूमंतर हो सकते हैं